एक जनवरी को होगा हज आवेदकों की किस्मत का फैसला
लखनऊ । अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने की तमन्ना रखने वाले हजारों आवेदकों की किस्मत का फैसला एक जनवरी को होगा। नए साल पर ऑनलाइन लाटरी निकालकर प्रदेश के आवेदकों का चयन हज यात्रा-2018 के लिए किया जाएगा। चयन के बाद आवेदकों को हज यात्रा की पहली किस्त 81 हजार रुपये जमा करनी होगी।
हज कमेटी ऑफ मुंबई की गाइडलाइन के मुताबिक हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर हैं। अंतिम तिथि में दो दिन शेष हैं, शुक्रवार के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। स्टेट हज कमेटी सूत्रों के मुताबिक अब तक प्रदेश से करीब 34 हजार आवेदकों ने यात्रा पर जाने की इच्छा जताई हैं, जिसमें करीब 32 हजार आवेदन की इंट्री का काम पूरा हो चुका है।
गाइडलाइन के मुताबिक 31 दिसंबर से पहले स्टेट को आवेदकों के फार्म की इंट्री का काम पूरा करना होगा। एक जनवरी नए साल में ऑनलाइन लाटरी निकाल कर आवेदकों का चयन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लाटरी निकालकर आवेदकों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में स्टेट हज कमेटी के सचिव आरपी सिंह ने कहा कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद जगह की घोषणा की जाएगी।