कॅरोना काल में महंगाई की मार झेल रहा है किसान ऊपर से डीजल पेट्रोल के बड़े हुए दाम – जितेन्द्र सनातनी

आज जब पूरा देश बेरोजगारी के चर्म पर है उस समय पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी किसान के लिए अच्छा नही है, ऐसे समय मे जब धान की रोपाई चल रही हो हर एक किसान को डीजल खरीदना पड़ रहा है खेत में पानी लगाने के लिए डीजल की जरूरत होती है छोटे छोटे किसान जैसे तैसे करके फसल उगाता है उसके ऊपर से बड़े हुए दाम किसान की कमर तोड़ने का काम कर रहा है, पैदावार से ज्यादा लागत आ रही है किसान की फ़ी वो क्या तो खाएगा ओर क्या बचाएगा इसी कारण किसान कर्जे में डूब जाते हैं और आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं, माना कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार डीजल पेट्रोल के दाम होते हैं पर अगर सभी राज्य चाहें तो वेट कम कर सकते हैं तीन गुना होता है सभी टेक्स को जोड़ दिया जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमत का, ऐसे में सभी राज्यों को इस पर ध्यान देना चाहिए बड़े हुए दाम आगे चलकर सरकारों की नाक में ही दम करते हैं उससे कंही ज्यादा पैसा सरकारें ऋण माफी में खर्च कर देती हैं फसल का मूल्य बढ़ाना अच्छी बात है पर किसान कैसे पैदा करता है फसल को यह भी देखना सरकार का काम है, ऐसे वक्त में जब सभी बेरोजगार हैं तब इनके दाम बढ़ाना समझदारी नही है तो भी इस वक्त जब हर किसान को जरूरत पड़ रही है डीजल की , किसान की मजबूरी है कि वो खरीदेगा ओर हम सबको अनाज उपलब्ध कराएगा पर क्या हम यह सोचते हैं कि कैसे उगाएगा अगर इतना भार डाल दिया जाएगा उसपर तो, केंद्र व राज्य सरकारें इस ओर ध्यान दें और डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर रोक लगाएं , अभी तो कुछ राज्यों को डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई है, भारत को उन्नत बनाना है तो सबसे निचले तबके पर ध्यान देना ही होगा उस तबके पर जो पूरे देश का पेट भरता है उस किसान पर जो अपनी फसल पैदा करके सरकार को देता है बड़े बड़े पूंजीपतियों का पेट भरता है किसान, भारत कृषि प्रधान देश है और इसे कृषि प्रधान ही रहने दो यह महगाई की मार किसानों पर मत डालो, जब देश पेट भर कर खा नही पाएगा तो विकास कैसे करेगा कैसे आगे बढ़ेगा देश जब लोग भूखे मरने लगेंगे क्या तब देश आगे बढ़ेगा, यह सही समय है कि किसानों को राहत दी जाए डीजल पेट्रोल के दाम कम किए जाएं, हर जगह आप सब्सडी दे रहे हैं बस किसान को डीजल के दाम कम कर दो वो कर लेंगे अपने आप अच्छी खेती, किसानों के खेत मे पानी पहुचाने का कार्य करता है डीजल अगर खेत मे पानी नही पहुचेगा तो कैसे अच्छी उपज होगी, सभो राज्य सरकारें इस ओर सोचें ओर बढ़ती कीमतों पर रोक लगाएं किसान को खुशहाल बनाएं किसान की खुशहाली देश की खुशहाली है हर इंसान की खुशहाली है जो खाना खाता है, यह वही किसान हैं जो अपना सब कुछ दान कर देते हैं जब देश को जरूरत होती है, हर समस्या झेलने को तैयार हैं जब देश मुसिबत में होगा, पर आप भी इनकी समस्याओं को ध्यान में रखें, अच्छी पैदावार किसान को उन्नत बनाती है ओर वो तभी संभब है जब खेती ठीक से होगी और समय से सभी सुविधाएं उसको दी जाएंगी, किसान को आत्महत्या पर विवश न करें अब ओर नही अब डीजल के दाम ओर नही बढ़ाएं,कभी कभार प्राक्रतिक आपदाएं भी किसानों को बर्बाद करके चली जाती हैं और किसान सोचता है कि चलो अगली फसल में पूरा हो जाएगा जो उसने लागत लगाई है पर जब अगली फसल आती है और बहुत सी आपदाएं आ जाती हैं हर स्थिति में किसान को ही पिसना पड़ता है, मजबूरी में आकर किसान फिर अधिक रासायनिक खादों का इस्तेमाल करता है जिससे जमीन भी खराब होती है और उससे बीमारी भी जन्म लेती हैं, बार बार यह अनुरोध है सरकार से की वो अब दाम डीजल के न बड़ा कर फसल के बढ़ाएं जिससे गरीव किसान को कुछ राहत मिल सके ओर वो उन्नत हो सके,

जितेन्द्र सनातनी
अध्यक्ष- युवा सोशल वेलफेयर सोसायटी
सम्पर्क- 7055265331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *