सूचना विभाग से सेवानृनिवृत्ति पर मोहन सिंह स्यूनरी को दी गई विदाई
देहरादून, । सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत मोहन सिंह स्यूनरी आज 42 वर्ष की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर विभाग में आयोजित विदाई समारोह में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। विभाग के अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी एवं के.एस.चौहान द्वारा श्री स्यूनरी को विदाई के अवसर पर स्मृति चिन्ह् एवं शॉल भेंट की गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला ने कहा कि श्री स्यूनरी ने अपने सेवाकाल में अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि विभाग के युवा कार्मिकों को श्री स्यूनरी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड तक लम्बे समय तक श्री स्यूनरी ने सूचना विभाग को अपनी सेवाएं दी है, जिसके लिए विभाग सदैव ऋणी रहेगा।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान ने भी श्री स्यूनरी को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ सेवाकाल के संस्मरण सुनाएं। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थाधिकारी रामपाल सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा सहित अन्य अधिकारीगण, उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष सुषमा, महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट, संयुक्त मंत्री प्रशांत रावत, संगठन मंत्री रणजीत सिंह बुदियाल, अंकित कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।