Exclusive: जम्मू कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर मोदी सरकार
नई दिल्ली। मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए बड़ा फैसला ले सकती है। जिसमें जम्मू-कश्मीर को तीन भागों में बांट कर केंद्र शासित राज्य बनाए जाने की केंद्र की मोदी सरकार की योजना है। सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर है। अगले दो महीने में कार्य योजना को अमलीजामा पहनाये जाने की उम्मीद है जिस पर सरकार की सारी मिशनरी काम कर रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनाव 2019 के पहले जम्मू कश्मीर के सुलगते मुद्दे को सुलझा लेना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार जम्मू कश्मीर को तीन भागों में बांटने के लिए योजना बना रही है। जिसमें एक भाग जम्मू, दूसरा लद्दाख और तीसरा कश्मीर यानि घाटी का भौगोलिक क्षेत्र शामिल होगा। यही नहीं जम्मू कश्मीर का ये तीनों भूभाग केंद्र शासित राज्य के तहत लाने की मोदी सरकार योजना बना रही है।यदि ऐसा हुआ तो जम्मू कश्मीर का मौजूदा भौगोलिक संरचना ही बदल जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है। सरकार की सारी योजना यदि सफल रही तो जम्मू-कश्मीर का मौजूदा भौगोलिक संरचना इतिहास बनकर रह जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी भी चाहते हैं कि उनके पहले कार्यकाल में ही कश्मीर का मुद्दा जल्द सुलझ जाए। यदि ऐसा हुआ तो 2019 के आम चुनावों में मोदी सरकार को राजनीतिक फायदा भी मिल सकता है।