खाद्यान्न की नियमित रूप से जांच करना सुनिशित करें : पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय
देहरादून। आज जिला पूर्ति मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा विभूति जुयाल पूर्ति निरीक्षक मुख्यायलय एवं अजय पाल रावत पूर्ति निरीक्षक के संयुक्त दल द्वारा राजकीय अन्न भन्डार ट्रांसपोर्टनगर देहरादून में गोदाम से गेहू एवं चावल की गुणवत्तां जांच करने हेतु निरीक्षण किया गया मौके पर उपस्थित मुकेश रावत विपणन निरिक्षक द्वारा गेहू का निरीक्षण किया गया गोदाम पर मौजूद गेंहू एवं चावल का नमूना विभूति याल पूर्ति निरीक्षक मुख्यायलय द्वारा लिया गया नमूना परीक्षण करने हेतु सम्भागीय खाद्य नियन्तरक गढ़वाल सम्भाग देहरादून को भेजा जा रहा है। गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का विवरण लिया गया एवं खाद्यान्न उठान/वितरण के विषय में निर्देश दिये गये ।शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर अनुसार सरकारी सस्ता विक्रेताओं को वितरित किया जाए ताकि वहा की प्रथम तिथि को उपभोक्ताओं को खाद्यान्न दुकानों पर मिल सके। अधोमानक खाद्यान्न का वितरण किसी भी दशा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ना किया जाए उनके द्वारा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने- अपने क्षेत्रों के अनुसार दुकान पर विधिवत रूप से नमूने अनुरक्षित करना सुनिश्चित करेगें। यदि किसी दुकान पर निम्न गुणवत्ता/ अधोमानक खाद्यान्न का उठान किया गया है, तो तत्काल खाद्यान्न गोदाम से बदलवाएं तथा उपभोक्ताओं को वितरित खाद्यान्न की नियमित रूप से जांच करना सुनिशित करे विभूति जुयाल प्रभारी दुकान अनुभाग को निर्देश दिये गये कि वे समय समय पर गोदाम पर वितरित खाद्यान्न पर पैनी नजर रखे केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये गये कि वे गोदाम पर पंजीकृत वाहनों पर ही खाद्यान्न को ढुलान नियमनुसार स्टॉक पंजीका में इन्द्राज करते हुए पास जारी कर ढुलान सुनिश्चित करें। गोदाम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे स्टेट/ सैन्ट्रल पुल से जारी खाद्यान्न की गुणवत्ता को भलि भाति निरीक्षण कर ही प्राप्ती स्वीकार करे। शहर की दुकानें की गुणवत्ता जांच हेतु प्रशान्त बिष्ट पूर्ति निरीक्षक द्वारा मै. हेमन्त अग्रवाल, मै. रवि शर्मा, मै कैलाश अग्रवाल मैं अरूण शाह, मैं प्रदीप बंसल मैं डीसीएफ चुक्खुवाला कनॉट पलेस आदि दुकानों को निरीक्षण किया गया। इसी तरह अन्य पूर्ति निरीक्षकों द्वारा अपने क्षेत्रों की 5 दुकानों में खाद्यान्न गुणवत्ता जॉंच की गई। निरीक्षण करने पर गेंहॅू की गुणवत्ता संन्तोष जनक पाई गई ।