शहरी भागदौड़ से दूर न्यूज़ीलैण्ड के प्राकृतिक नज़ारों का लुफ्त उठाइए

यूएस में नेशनल डे आफ अनप्लगिंग का आयोजन किया जाता है, उस दिन  वहां  के लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स  (फोन, आई-पैड, टेलीविज़न)को कुछ समय के लिए त्याग कर प्रकृति के करीब टाइम स्पेंड करते है  ,लेकिन हमने पाया कि इसे दुनिया भर में मनाया जाना चाहिए, जिससे आज का युवा प्रकृति को करीब से जान सके और हमारे जीवन में प्रकर्ति की महत्वता को समझ सके । न्यूज़ीलैण्ड में साल का कोई भी दिन यासप्ताह इसके लिए अनुकूल है। जहां जाकर नेचर के असीम सुंदरता को देखा जा सकता है आइये लिए चलते है ऐसी की कुछ जगह

ग्लास पाड

प्रकृति में पूरी तरह से खो जाने का सबसे आसान तरीका है, प्योरपाड, जो खासतौर पर न्यूज़ीलैण्ड के लिए बेहद विशेष और अनूठा है। जब हम प्रकृति में डूब जाने की बात करते हैंः पाॅड पूरी तरह कांच से बने हैं और इसमेंफर्श और छत शामिल हैं। इनमें टेलीविज़न या इंटरनेट कवरेज नहीं होता, ये आज की पीढ़ी के लिए पर्यावरण के सबसे अनुकूल हैं। प्योरपाड प्राकृतिक वातावरण के बीचों-बीच बनए जाते हैं, (क्राइस्टचर्च क्षेत्र में ऐसे छहलोकेशन हैं)। जहां से समुद्र, पहाड़ों, नदियों और रात के आसमान का आकर्षक नज़ार दिखाई दता है।

 

यात्रा के लिए सुझाव

क्राइस्टचर्च से आप कार से किसी भी प्योरपाड तक आसानी से जा सकते हैं इनमें से दो प्योरपाड काईकोउरा के नज़दीक हैं। हर लोकेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है, इसके बाद आगंतुक को पाड तक पहुंचने के लिएखूबसूरत प्राकृतिक परिवेश के बीच पैदल चलकर जाना होता है। बसंत और शरद ऋतु का मौसम यहां जाने के लिए सबसे अनुकूल है।

ओमाहाउ हिल स्टेशन

वायु प्रदूषण को भूल जाइएः प्राचीन मैकेंज़ी देश रात के दक्षिणी आसमान के खूबसूरत नज़ारे का दृश्य प्रदान करता है। ओमाहाउ हिल स्टेशन आगंतुकों को ऐसा अनुभव प्रदान करता है जैसे वे आसमान के सितारों के बीचकांच की छत के नीचे मौजूद हैं। इसी बीच इसके बाद स्टील और देवदार से बना 2 मीटर लंबा बाथ और ताज़े पानी का झरना होता है। दिन में आप टससाॅक-स्ट्रेवन के आकर्षक नज़ारे का लुत्फ़ उठा सकते हैं, वहीं रात मेंतारों से भरे आसमान की प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

यात्रा के लिए सुझाव

स्कायस्केप वनाका से दो घण्टे या क्राइस्टचर्च से साढ़े तीन घण्टे की दूरी पर है, ट्विज़ेल से 10 मिनट की ड्राइव कर आप यहां पहुंच सकते हैं। यह माइकल और इलेन लिंडसे के 2428 हेक्टेयर के फार्म पर स्थित है, जहांपहाड़ियों पर भेडंएवं  अन्य मवेशी चरते दिखाई देते हैं। यह लोेकेशन शहर से बिल्कुल अलग है, यहां आपको शहरी भीड़-भाड़ की चिंता नहीं सताएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *