विस अध्यक्ष की सुपुत्री निमिका का सगाई समारोहः पौधारोपण कर सगाई को बनाया यादगार
देहरादून, । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की सुपुत्री निमिका अग्रवाल का सगाई समारोह आज रमाडा होटल चकराता रोड, देहरादून में संपन्न हुआ। समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल, देशभर के विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक व कई अति विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर सभी विशिष्ठ आतिथियों ने नवदंपति को अपना आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सगाई को यादगार बनाने के लिए नव दम्पति ने परिसर में पौधारोपण भी किया।ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल हमेशा पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देते आए हैं उनका मानना है कि हर धार्मिक अनुष्ठान एवं पावन पर्व पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी सुपुत्री निमिका एवं ऋषभ के सगाई समारोह में भी पौधारोपण कर उस परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर नवदंपति द्वारा 31 जरूरतमंद पर्यावरण मित्रों को राशन की सामग्री भी वितरित की गई। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की सुपुत्री के सगाई समारोह में सीमित अतिथियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान सभी अतिथि सेनीटाइज होकर समारोह स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, सांसद तीरथ सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, सांसद महारानी राज लक्ष्मी शाह, वन मंत्री हरक सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृरदयेश, महिला विकास मंत्री रेखा आर्य, हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक प्रीतम सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान सहित कई अन्य मंत्री गण विधायक गण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।