कोरोना की जंग में इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम होगा मजबूत
केंद्र सरकार ने राज्य के 13 जिला और उपजिला अस्पतालों में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने को बजट मंजूर कर दिया है। इंडिया कोविड-19 इमरजेंसी रेस्पॉन्स एंड हेल्थ प्रिपेयर्डनेस फाइनेंशियल पैकेज के तहत इसके लिए पांच करोड़ 78 लाख रुपये मंजूर किए गए है। दून अस्पताल को छोड़कर राज्य के अधिकांश जिला व उपजिला अस्पतालों में अभी ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं है। इससे ऑक्सीजन की कमी होने पर सामान्य मरीजों को भी मैदानी अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है।अपर सचिव स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी युगल किशोर पंत ने बताया कि अब केंद्र से बजट की मंजूरी के बाद ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा।इससे पर्वतीय जिलों में इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम मजबूत होगा और गंभीर स्थिति में मरीजों का इलाज जिला और उपजिला अस्पतालों में ही हो सकेगा।
जिले को कितना बजट
रुद्रपुर 94.17 लाख
रुद्रप्रयाग 76.44 लाख
कोटद्वार 58.73 लाख
हल्द्वानी 53.07 लाख
उत्तरकाशी 51.77 लाख
चंपावत 41.60 लाख
अल्मोड़ा 36.89 लाख
नैनीताल 34.49 लाख
पौड़ी 32.26 लाख
पिथौरागढ़ 30.80 लाख
गोपेश्वर 30.29 लाख
बागेश्वर 22.83 लाख
हरिद्वार 15.00 लाख