2400 रुपये में होगी कोरोना जांच, खट्टर सरकार ने जारी किए निर्देश

गुरुग्राम। दिल्ली, महाराष्ट्रा और तेलंगाना की तरह हरियाणा सरकार ने भी कोरोना जांच के रेट अब 4500 रुपये से घटाकर 2400 रुपये तय कर दिए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से अधिकृत की गई जांच लैब में संदिग्ध मरीज अब 2400 रुपये देकर अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा सकेंगे।शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जांच रेट अधिक होने के कारण सभी लोग निजी लैब से जांच नहीं करवा पा रहे थे। लंबे समय से जांच के रेट कम करने की मांग उठ रही थी। हालांकि, सरकारी अस्तालों में ये जांच नि:शुल्क हो रही है।हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9333 और सक्रिय मामलों की संख्या 4628 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, नए सामने आए मामलों में गुरुग्राम से 76, महेंद्रगढ़ से 15, पंचकूला से 10, पानीपत से 7, भिवानी से 4 और झज्जर से 3 मरीज शामिल हैं। वहीं,  आज 15 मरीज ठीक होकर अपने घर भी चले गए।हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश के दस अस्पतालों में भर्ती 63 मरीजों की हालत नाजुक बताई जाती है। इनमें 45 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 18 वेंटिलेटर पर हैं। महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 134 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 90 पुरुष हैं और 44 महिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *