केदारनाथ-बदरीनाथ ट्रैक पर फंसा ग्यारह सदस्यीय दल, एनडीआरएफ रवाना
रुद्रप्रयाग : बदरीनाथ-केदारनाथ ट्रैक रूट से आ रहा इंडियन आयल व ओएनजीसी के उच्चाधिकारियों का ग्यारह सदस्यीय दल पिछले पांच दिन से रुद्रप्रयाग जिले के वनपतिया में फंसा हुआ है। मंगलवार शाम रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली।
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि पुलिस, आपदा प्रबंधन व एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है, जो मद्महेश्वर से बूढ़ा केदार होते हुए वनपतिया जाएगी। हालांकि इस टीम को वहां पहुंचने में तीन दिन लग जाएंगे। इस क्षेत्र में लगातार बर्फबारी होने के कारण हेलीकॉप्टर का वहां जाना फिलहाल संभव नहीं है। इसे देखते हुए मदद के लिए वायु सेना को सूचना भेज दी गई है।
सात दिन पूर्व बदरीनाथ से केदारनाथ के लिए पैदल ट्रैक रूट से चला इंडियन आयल व ओएनजीसी के उच्चाधिकारियों का ग्यारह सदस्यीय दल जब बदरीनाथ से लगभग 70 किमी आगे 16 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो इसमें शामिल दो सदस्यों की तबीयत खराब हो गई।
यहां पर लगातार बर्फबारी होने के कारण दल पिछले पांच दिन से वनपतिया में ही टेंट लगाकर रूका हुआ है। यह स्थान मद्महेश्वर से तकरीबन 75 किमी दूर है। दल के एक सदस्य ने पैदल मद्महेश्वर पहुंचकर मंगलवार शाम फोन पर डीएम रुद्रप्रयाग को इसकी सूचना दी। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि पुलिस, आपदा प्रबंधन व एनडीआरएफ की टीम वनपतिया रवाना कर दी गई है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण शाम को हेलीकॉप्टर नहीं भेजा जा सका।
बताया जा रहा कि वहां लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे हेलीकॉप्टर का उतरना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में वायु सेना को रेस्क्यू के लिए लिखा गया है। डीएम ने बताया कि मद्महेश्वर से आगे बूढ़ा केदार के लिए बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर से एक और रेस्क्यू टीम भेजी जाएगी, जो वहां से वनपतिया के लिए रवाना होगी।