सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप 54,968 करोड़ रुपये बढ़ा
नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 54,968.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर रहीं. समीक्षाधीन सप्ताह में इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. शेष आठ कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में वृद्धि हुई.
सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 12,559.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,120.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 10,140.52 करोड़ रुपये बढ़कर 2,59,670.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 9,381.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,12,304.52 करोड़ रुपये रहा.
शीर्ष 10 की सूची में स्थान बनाने वाली आईओसी का बाजार पूंजीकरण 7,042.02 करोड़ रुपये बढ़कर 2,07,250.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 6,579.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 2,76,439.84 करोड़ रुपये रहा. मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 5,050.78 करोड़ रुपये बढ़कर 2,30,186.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया