जरूरी काम आज ही निपटा लें, मंगलवार को करीब 10 लाख बैंक हड़ताल पर, मगर इन पर नहीं होगा कोई असर

नई दिल्ली: यदि आपको बैंकों से संबंधित कुछ बेहद जरूरी काम करने हैं तो इन्हें आज यानी सोमवार को ही कर लें. मंगलवार यानी कल करीब 10 लाख बैंक हड़ताल पर जा सकते हैं हालांकि कई प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज की संभावना फिलहाल बनी हुई है.

दरअसल, सरकार के एकीकरण के कदम और कुछ अन्य मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के तत्वावधान में सभी बैंक यूनियनों ने 22 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है. यूएफबीयू नौ यूनियनों का प्रमुख निकाय है. इसके तहत आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (आईबीईए) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) आती हैं.

इन बैंकों में रह सकता है सामान्य कामकाज…
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है. बता दें कि यूएफबीयू का दावा है कि उसके सदस्यों की संख्या 10 लाख है. बैंकिंग क्षेत्र के कुल कारोबार का 75 प्रतिशत 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के हिस्से आता है.

एआईबीओसी के महासचिव डीटी फ्रैंको के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने कहा था, ‘मुख्य श्रम आयुक्त के साथ सुलह सफाई बैठक विफल रही है. अब यूनियनों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सरकार और बैंकों के प्रबंधन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है.’

उन्होंने कहा कि यूनियनों की मांगों पर समाधान के सभी प्रयास विफल हो गए हैं. ऐसे में अब यूएफबीयू ने 22 अगस्त को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *