शिक्षा कि गुणवत्ता उच्च स्तर की होगी : जिलाधिकारी

अल्मोड़ा। आज राजकिया बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा के सभागार में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने रूपांतरण एक प्रयास कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प ओर शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन और जन सहयोग से विद्यालयों में अच्छी सुविधाए लाकर शिक्षा कि गुणवत्ता में बढ़ोतरी का प्रयास किया जाएगा जिलाधिकारी ने बताया कि इसकी शुरुआत रानीखेत से हो भी गई है इसके अलावा एक डोनेशन बॉक्स भी बनया गया जिनमे जो भी चाहे अपना सहयोग प्रदान कर सकता है जिसकी शुरुआत खुद जिलाधिकारी ने २०००० की धनराशि प्रदान करके की है। इस अवसर में विधायक अल्मोड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिह चौहान ने एक सुसज्जित बच्चो के लिए बनाए गए कमरे का उदघाटन भी किया ओर बच्चो को स्कूल बैग पानी की बोतल ओर भी कई वस्तुए वितरित की गई,। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ईवा आशीष ,विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिह चौहान,उप शिक्षाधिकारी श्रीमती गीतिका जोशी,हिमांशु खुराना,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एच् बी चंद्र,जिला शिक्षा अधीकारी(बेसिक)राय साहब यादव,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा आदि कई नगर के गण़मान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *