देहरादून,। शिक्षा मित्र कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। कहा कि शीघ्र ही समानता के आधार पर प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक में नियुक्ति नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।यहां महासंघ के बैनर तले शिक्षा मित्र बडी संख्या में शिक्षा निदेशालय में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधान के प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशालय में धरना दिया और कहा कि शीघ्र ही समानता के आधार पर प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक में नियुक्ति नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा मित्रों ने कहा कि लंबे समय से अपनी मांगों के समाधान के लिए आंदोलन किये गये लेकिन आश्वासन ही मिला। उनका कहना है कि शीघ्र ही मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। उनका कहना है कि प्रथम बैच के डीएलएड प्रशिक्षक के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनका कहना है कि हमारी अर्हतायें पूर्ण है और फिर भी हमें तत्समय छोड़ दिया गया है। उनका कहना है कि संगठन के प्रयास से एनसीटीई से अनुमति मिलने के बाद जब प्रशिक्षण पूर्ण हुआ और हमें प्रथम बैच के समान सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति अभी तक नहीं मिल पाई है और प्रशिक्षण पूर्ण हुए एक वर्ष हो चुका है लेकिन उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है इसके लिए अब आर पार का आंदोलन किया जायेगा। राज्य के 36 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री व शासन से आग्रह किया गया है लेकिन उसके बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं की गई है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र ही इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। इस दौरान शिक्षा निदेशक के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए शीघ्र ही नियुक्ति की मांग की गई है। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में पूर्ण सिंह राणा, अजयपाल सिंह, सर्वानंद, जसबीर, सुनीता, रेखा, शारदा, मीना, जयवीर, विरेन्द्र, विजय रावत, राजेन्द्र सिंह, पुष्पलता, विनिता, विजय लक्ष्मी, शीला, शकुन्तला, ऊषा, चन्दा थापा, संध्या शर्मा, मीनू, लक्ष्मी, सुरेश कुमार, पंकज थपलियाल सहित सैकडों शिक्षा मित्र मौजूद थे।