इकोले ग्लोबल स्कूल में होगा चार दिवसीय उत्तराखंड स्क्वेश चैम्पियनशिप
देहरादून,। चार दिवसीय उत्तराखंड स्क्वेश चैम्पियनशिप का आयोजन 19 मई से 22 मई तक इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून में होगा। जिसमे की देशभर के 350 से अधिक स्क्वेश खिलाडी भाग लेंगे। इस चैम्पियनशिप में होने वाले मैच इकोले ग्लोबल स्कूल और वाटेज स्कूल में करवा, जायँगे।
इस महीने होने वाली इस चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन के साथ मिलकर हो रहा है। जिसमे की इकोले ग्लोबल खिलाड़ियों का रहना और लॉजिस्टिक सपोर्ट करेगा। इस चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के सम्बन्द में उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों और इकोले स्कूल के प्रबंधन की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे की संजय वर्मा, वाईस प्रेजिडेंट उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन, श्री आर के एस डागर, जनरल सेक्रेटरी वाईस प्रेजिडेंट, उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन और एसोसिएशन के सदस्य संचित डागर, एन शुक्ल, हरिओम त्रिपाठी, पोरुस गुप्ता, नितिन चौहान, अनिरुद्ध शुक्ला, नितिन श्रीवास्तव आदि सदस्य मौजूद रहे। इकोले ग्लोबल के डायरेक्टर तरुणज्योत सिंह ने बताया की इस चैम्पियनशिप के मैच इकोले ग्लोबल और वाटेज स्कूल में करवाए जायँगे तथा 22 मई को विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने ये भी बताया कि इकोले की तरफ से श्रेया जैन और यास्तिका खेमका स्क्वेश खिलाडी, जिनका का की भारत में टॉप 50 स्क्वेश खिलाड़ियों में जाना जाता है, प्रतिनिधित्व करेंगी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा स्क्वेश का खेल अब भारत में भी लोकप्रिय हो रहा है और भारत में इसके खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतरष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। हमारे लिए ये गर्व की बात है की उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन ओर इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल देहरादून इस चैम्पियनशिप को करवा रहा है ओर उन्हें उम्मीद है कि यह उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने में सहयोग देगा। इस महीने होने वाली इस चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स, सोसिशन के साथ मिलकर हो रहा है। जिसमे की इकोले ग्लोबल खिलाड़ियों का रहना और लॉजिस्टिक सपोर्ट करेगा। इस चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के सम्बन्द में उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों और इकोले स्कूल के प्रबंधन की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे की संजय वर्मा, वाईस प्रेजिडेंट उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन, आरकेएस डागर, जनरल सेक्रेटरी वाईस प्रेजिडेंट उत्तरांचल स्क्वाश रैकेट्स एसोसिएशन और एसोसिएशन के सदस्य संचित डागर, एन शुक्ल, हरिओम त्रिपाठी, पोरुस गुप्ता, नितिन चौहान, अनिरुद्ध शुक्ला, नितिन श्रीवास्तव आदि सदस्य मौजूद रहे।