उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए
उत्तरकाशी। जिले में मंगलवार सुबह चार बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। हलांकि, भूकंप से जनहानि की कोई सूचना नहीं है। मंगलवार सुबह करीब चार बजकर छह मिनट पर उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के सीमा क्षेत्र में धरती डोल उठी। आईएमडी के अनुसार भूकंप सुबह चार बजकर छह मिनट पर आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। इससे पहले 6 जून को उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था।
भूकंप के झटके हल्के होने के कारण अधिक लोगों को इसका पता नहीं चल पाया, लेकिन मनेरी, भटवाडी, गंगोत्री, हर्षिल क्षेत्र में भूकंप के झटके ने लोगों को नींद से जगाया। भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग का बॉर्डर क्षेत्र रहा। झटका हल्का होने के कारण नुकसान की सूचना नहीं।