पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
देहरादून, । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी, मदकोट, नाचनी, बंगापानी, डीडीहाट, कनालीछीना सहित विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार रात 8.55 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई।भारत में क्षति की सूचना नहीं है।
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। ऐसे में उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में लगातार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल एक जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, नई दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में कुल 965 भूकंप आए जो काफी बड़ा आंकड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि देश की राजधानी नई दिल्ली और एनसीआर इलाके में भूकंप के 13 झटके महसूस किए गए और सभी की रिक्टर स्केल पर तीव्रता तीन से अधिक थी। हिमालय में लगातार हो रही भूगर्भीय हलचलें आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। भूगर्भ में लगातार प्लेटें टकराने और खिसकने के कारण भूकंप आने की घटनाएं हो रही हैं।