दिल्ली-NCR में फिर खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, हालात और होंगे खराब

नई दिल्ली । दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है। सोमवार को भी मंगलवार को वायु प्रदूषण ने लोगों को काफी प्रभावित किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो बुधवार शाम तक इस स्थिति में बदलाव के आसार भी नहीं हैं। इसके विपरीत प्रदूषण और बढ़ सकता है।

सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार तीन बजे तक पीएम 2.5 का स्तर 276 और पीएम 10 का स्तर 455 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया। वहीं, मंगलवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड, पंजाबी बाग और आनंद विहार में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर हैं।

24 घंटे के बुलेटिन में सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 पहुंच गया है। शाम 4 बजे के बाद दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई।

चार बजे के बाद पीएम 2.5 का स्तर 250 से अधिक और पीएम 10 का स्तर 430 से अधिक दर्ज किया गया। ऐसे में संभावना यह भी है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के खतरनाक श्रेणी के नियम मंगलवार से लगाए जा सकते हैं।

मालूम हो कि पीएम 10 का आंकड़ा 500 और पीएम 2.5 का स्तर 300 पर पहुंचते ही स्थिति खतरनाक से आपातकालीन हो जाती है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 351 दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *