दुष्यंत चौटाला हुए सक्रिय
हिसार। हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसवाइएल मुद्दे पर गिरफ्तारियां दीं। दोनों दल इस मुद्दे पर जेल भरो आंदोलन चला रही हैं। गिरफ्तारी देने से पहले यहां एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मनोहरलाल को ओमप्रकाश चौटाला से सीखना चाहिए कि सरकार कैसे चलाई जाती है। दुष्घ्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल रोड शो कर और लोगों की समस्याएं सुनने का नाटक कर रहे हैं। इस तरह वह सरकार चलाने का नाटक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को ओमप्रकाश चौटाला से सीखना चाहिए कि सरकार कैसे चलाई जाती है। ओमप्रकाश चौटाला के शासन में 819 गांव में सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम हुए। चौटाला ने 50000 से ज्यादा लोगों की शिकायतें छह साल में सुनीं। यह अब तक का रिकॉर्ड है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा का पानी दिल्ली जा रहा है जबकि यहां कई इलाके ऐसे हैं जहां पीने का पानी नहीं मिल रहा है। हिसार हलके के नलवा गांव में लोग 1500 रुपये में एक टैंकर पानी खरीदकर पीते हैं। दुष्यंत ने कहा, मेरे पिता अजय चौटाला पर एक पैसे लेने का आरोप नहीं है। उन्होंने किसी रिश्तेदार को नौकरी नहीं दी बल्कि हरियाणा के युवाओं को नौकरी दी, जो गर्व की बात है।