नशे में धुत पुलिस कर्मी ठेका कर्मियों से मांग रहा था रिश्वत, वीडियो वायरल

पंचकूला। ठेके पर पंचकूला पुलिस के एक मुलाजिम का शराब पीकर रौब झाड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। दिवाली के दिन पुलिस कर्मी खाकी का रौब झाड़कर ठेके में मौजूद कर्मचारियों से रिश्वत की मांग करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यह पुलिसकर्मी इस कदर नशे में धुत है कि ठीक से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा।

पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी एएसआइ जगदीश को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामला सेक्टर-5 बेला विस्टा चौक के पास एक शराब का ठेका है। यहां एएसआइ जगदीश नशे में धुत दिख रहा है और शराब की बोतल के अलावा रिश्वत मांग रहा है। इस वीडियो में आरोपी कर्मी ठेके पर तैनात कर्मचारियों को कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मैं तुम्हारी एक नंबर और दो नंबर की शराब की गाड़ियों को यहां आना बंद कर दूंगा।

इस दौरान ठेके के बाहर कई तमाशबीन लोगों की भीड़ भी यहां जमा हो गई और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ठेका कर्मियों ने बताया कि कर्मी उन्हें धमकाकर पैसे ऐंठ रहा था। डीसीपी मनबीर सिंह ने बताया कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। आरोपी को फिरौती मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ सेक्टर-5 पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *