गढ़ी कैंट क्षेत्र में जल्द दूर होगा पेयजल संकट : गणेश जोशी
देहरादून। औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को गढ़ी कैंट के शहीद दुर्गामल पार्क में ओवरहैड टैंक का भूमि पूजन किया। इस ओवरहैड टैंक के निर्माण से गढ़ी कैंट क्षेत्र में पानी का संकट दूर होगा।जोशी ने कहा कि जब मैं चुनाव के समय यहां जनसंपर्क कर रहा था तो स्थानीय लोगों ने मुझे अपनी बोली में कहा था कि ‘और कुछ चाईनो ना, पानी मात्र चाईनो छ। इसीलिए मैंने चुनाव जीतने के तत्काल बाद ही क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए ओएनजीसी के सहयोग से ट्यूबवेल निर्मित करवाया था। इससे पेयजल की उपब्धता तो सुनिश्चित हुई है, लेकिन पहुंच को बढ़ाने के लिए ओवरहैड टैंक की जरूरत थी। आज इस ओवरहैड टैंक का भूमि पूजन किया गया है, जो दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा।उन्होंने कहा कि कुठालगेट, अनारवाला और दून विहार की पेयजल योजनाएं तथा आवश्यतानुसार ट्यूबवेल भी पूर्व में ही स्वीकृत करवा दिए हैं। पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने जोशी को बताया कि 1300 किलो लीटर क्षमता वाले इस ओवरहैड टैंक से गढ़ी कैंट, डाकरा क्षेत्र की लगभग 50 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस मौके पर छावनी परिषद देहरादून के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, सीईओ कैंट तनु जैन, ईई दीपक मलिक, अरविंद सजवाण, सत्येन्द्र कुमार, मेघा भट्ट, मनोज क्षेत्री, निर्मला, राजेन्द्र कौर सौंधी मौजूद रहे।