राजस्थान में आगामी सत्र से सरकारी कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड
नई दिल्ली: राजस्थान में भाजपा सरकार ने सरकारी कॉलेजों में आगामी सत्र से ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर उनसे छात्र और छात्राओं के ड्रेस का रंग तय करके 12 मार्च तक बताने के लिए कहा है.वहीं राज्य सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है. कांग्रेस ने इस फैसले को संस्थानों का भगवाकरण करने की कोशिश करार दिया है.
कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह दोतासरा ने कहा कि सरकार संघ के एजेंडे पर काम कर रही है. ऐसा नहीं है कि सरकार इस तरह का कोई फैसला पहली बार करने जा रही है. इससे पहले सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम बदल दिया, भगवा रंग की साइकिल बांटीं और अब कॉलेजों का भगवाकरण करने पर उतारू है. हमारी पार्टी राज्य में ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में पाठ्यक्रम बदलने के समय राज्य सरकार को विरोधी दलों की कड़ी प्रतिक्रिया से दो चार होना पड़ा था. विपक्षी पार्टियां सरकार के इस तरह के फैसले को छात्रों के खिलाफ भी मान रही है.