डोईवाला कोतवाली पुलिस की अपराधियों पर पैनी निगाहे शराब तस्कर दबोचे

अपराधियों पर कोतवाल राकेश गुसाई लगा रहे बड़ी नकेल।

देहरादून। हरियाणा से पिकअप में लायी जा रही अवैध शराब की खेप के साथ डोईवाला पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार रात को पुलिस हर्रावाला बैरियर पर शराब तस्करों की धरपकड़ को अभियान चला रही थी।  मुखबिर से सूचना मिली की देहरादून की ओर से आ रहे पिकअप वाहन में अवैध रूप से शराब लायी जा रही है। पुलिस ने हर्रावाला बैरियर पर वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच सामने से आ रहे वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक घबरा गया। पहले से सतर्क पुलिस ने वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से हरियाणा ब्रांड की 57 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि हत्थे चढ़े तस्करों की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, राजेश पुत्र सोहन लाल और हरि सिंह पुत्र माधो सिंह तीनों निवासी ग्राम काछुवा, करनाल, हरियाणा के रूप के हुई है। बताया शराब तस्कर हरियाणा से देहरादून के रास्ते डोईवाला क्षेत्र में शराब सप्लाई करने जा रहे थे। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल राकेश गुसाईं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, उपनिरीक्षक राजेंद्र पुजारा, मुकेश नेगी, कांस्टेबल शशिकांत, विकास, रविंद्र, वरुण, शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *