बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाएंगे चिकित्सक
देहरादून । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विभिन्न स्कूलों में छात्रों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। चिकित्सकों की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरुक करने का कार्य करेगी। ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार गोयल ने बताया कि हमें सबसे पहले नियमों के पालन की शुरुआत खुद से करनी होगी। ताकि हम और लोगों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक कर सकें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, वाहन तेज नहीं चलाने, हेल्मेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने, वाहन सही जगह पार्क करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने को लेकर स्थानीय लोगों को भी जागरुक किया जाएगा।