DMRC की पहल, ग्रीन लाइन पर रफ्तार भरेंगी छह कोच की नई मेट्रो
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर-इंद्रलोक-मुंडका) का हरियाणा के बहादुर गढ़ तक विस्तार किया जा रहा है। इस साल के अंत तक मुंडका से बहादुर गढ़ के बीच मेट्रो लाइन बनकर तैयार हो जाएगा। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ग्रीन लाइन पर छह कोच की नई मेट्रो ट्रेने चलाने की योजना तैयार की है। इसलिए छह कोच की 25 मेट्रो ट्रेने खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये ट्रेने लीज पर खरीदी जाएंगी।
मौजूदा समय में 18.42 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर कीर्ति नगर से मुंडका के बीच 23 मेट्रो ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसमें से 22 ट्रेने चार कोच की हैं। सिर्फ एक ट्रेन छह कोच की है। प्रतिदिन इस मेट्रो लाइन पर 1.33 लाख यात्री सफर करते हैं। मुंडका से बहादुर गढ़ के बीच 11.18 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन निर्माणाधीन है। इसका 87.31 फीसद निर्माण पूरा हो चुका है।
डीएमआरसी ने दिसंबर 2017 तक इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसका निर्माण पूरा होने पर ग्रीन लाइन का नेटवर्क 29.60 किलोमीटर हो जाएगा। इस वजह से यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।
डीएमआरसी का कहना है कि इस मेट्रो लाइन के विस्तार के मद्देनजर छह कोच की 25 नई ट्रेने (150 कोच) खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिस कंपनी को यह जिम्मेदारी मिलेगी उसे लीज समझौते पर हस्ताक्षर के तीन साल के अंदर नई ट्रेने उपलब्ध करानी होगी।
35 साल तक उन ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा। बहरहाल इस योजना में खास बात यह है कि मौजूदा सभी पुरानी ट्रेनों को बदले जाने की बात कही गई है। समय के साथ चरणबद्ध तरीके से सभी पुरानी ट्रेने बदली जाएंगी। उनकी जगह नई ट्रेने चलाने का प्रावधान है। हालांकि इस बारे में डीएमआरसी ने अभी कुछ कहने से इंकार किया है।