डीएम ने मिशन ‘‘रिस्पना-टू -ऋषिपर्णा’’ के तहत होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया  

देहरादून,। मिशन ‘‘रिस्पना-टू -ऋषिपर्णा’’ के तहत आगामी 22 जुलाई 2018 को रिस्पना नदी के  किनारों पर तथा ऊपरी स्थानों पर होने वाले व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों की प्रगति को देखने के लिए जिलाधिकारी एस.ए. मुरुगेशन द्वारा आज कैरवान गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किये जाने वाले स्थानों की वस्तुस्थिति को देखा तथा उन्होंने वन विभाग एवं  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम को जाने वाले विभिन्न  रूट को चलायमान रखें, उबड़-खाबड़ सड़क मार्ग व रास्तों  को तत्काल ठीक करें तथा रास्तों की सफाई कर दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वृक्षारोपण के दौरान वह अपने पास वायरलेस सैट, व्हिसिल इत्यादि े उपकरण रखें जिससे समन्वय करने में आसानी हो।   जिलाधिकारी ने कहा कि  कैरवान गांव तथा उसके आसपास स्थित 39 ब्लॉक में  शीशम,  कचनार,  बांस,  बेलपत्र , सांधन,  आंवला,ं   हरड़,   बेहड़,  कंजी,  कंजू,  खड़ीक, आम,  कचनार, तेजपात, मेहल, अमलतास, टीकूमा, पिलन इत्यादि विभिन्न प्रकार की  लगभग 18 से अधिक प्रजातियों  का वृक्षारोपण किया जाएगा।  उन्होंने विभिन्न ब्लाक में लोगों के मार्गदर्शन हेतु गाइड नियुक्त करने तथा वृक्षारोपण के दौरान तथा उसके कुछ अवधि के पश्चात के फोटोग्राफस कलैक्ट करते रहें, जिससे रौपे गए पौधों के सरवाइव होने का पता चलता रहेगा साथी ही  आवश्यकतानुसार उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।  उप प्रभागीय वन अधिकारी के पी वर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वन विभाग द्वारा सभी  39 ब्लॉकों में पौधे पंहुचा दिये गये हैं, जहां-जहां वृक्षारोपण किया जाना है तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस अवसर पर रेंजर्स वन विभाग सुभाष वर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *