डीएम ने मदद का अश्वासन दिया
देहरादून,। भारी बारिश के चलते देहरादून के बाहरी इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कहीं लोग जलभराव से परेशान है तो कहीं बरसाती नदियां लोगों की परेशानी का सबब बन रही है। जिसकी सुध प्रशासन ठीक से नही ले पा रहा है। सौंग नदी के उफान में आने के चलते गौहरीमाफी गांव टापू बना हुआ है। यहां के 250 से ज्यादा परिवारों के लिए आना-जाना भी समस्या बना हुआ है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और लोगों का काम-धंधा चौपट हो गया है। बीती रात हो रही बारिश के बाद सौंग नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है। हालांकि प्रशासन की टीम से कोई न कोई गौहरीमाफी में एसडीआरएफ की टीम के साथ मौजूद है। लेकिन देहरादून के जिलाधिकारी को दस दिन बाद गौरहीमाफी जाने का समय मिला। सरकारी दल-बल के साथ गौहरीमाफी पहुंचे डीएम ने हरसंभव मदद का अश्वासन दिया है।