मंडलायुक्त ने किया ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट तहसील रूड़की परिसर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण

हरिद्वारए । आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार ने शुक्रवार को ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट तहसील रूड़की तथा परिसर स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करने के पश्चात राजस्व कार्यों की समीक्षा की। सुशील कुमार आयुक्त गढ़वाल ने निरीक्षण व समीक्षा के दौरान रजिस्ट्री की प्रक्रियाए नक्शे व सजरेए फैमिली पार्टिशनए लेखपाल व कानूनगो के पास लम्बित प्रकरणए आवासीय एवं कृषि भूमि पट्टों का आवंटनए मत्स्य तालाबों का आवंटनए स्टाम्प शुल्कए फाइलों के निस्तारण की स्थितिए सेल डीडए खसरा.खतौनीए चकबन्दी आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।गढ़वाल आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर की सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कोर्ट परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों से जानकारी ली कि किस.किस दिन कोर्ट का आयोजन होता है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त तहसील के मार्डन रिकार्ड रूम पहुंचेए जहां उन्होंने रूड़कीए मंगलौर तथा भगवानपुर के रिकार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी.कुल कितने गांव हैंए रूड़कीए मंगलौर तथा भगवानपुर के कितने.कितने गांव हैंए कितने में चकबन्दी चल रही है आदि के सम्बन्ध में पूछा तथा मंगलौर के गांव का रिकार्ड तलब कियाए उसकी सूची के बारे में पूछा तथा खसरा.खतौनी किस वर्ष की हैए उसकी जांच की। तत्पश्चात अद्यतन खसरा.खतौनी मंगाकर उसकी भी गहन जांच की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि हम रिकार्ड को काफी व्यवस्थित ढंग से रखने में पूरा ध्यान देते हैं।  सुशील कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राजस्व कर्मचारियों की बैठकें सप्ताह या 15 दिन में आयोजित करना सुनिश्चित करें ताकि राजस्व से सम्बन्धित जो भी प्रकरण हैंए उनका त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियोंध्कर्मचारियों से आर0सी0 के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि कार्यालय में कोई भी आर0सी0 लम्बित नहीं रहनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *