जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार ने किया अभिलेखागार व ई.आर.के सैक्शन का निरीक्षण
देहरादून, । जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टेªट में स्थित राजस्व और न्यायालय से सम्बन्धित अभिलेखागार तथा ई.आर.के सैक्शन का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा देखा गया कि अभिलेखागार में जो राजस्व और विभिन्न न्यायालयों से सम्बन्धित अभिलेख संचित है और जिनका डिजिटलीकरण हो चुका है उन अभिलेखों की डिजिटल प्रति सत्यापित रूप से लोगों को किस तरह से प्राप्त होगी इसका अवलोकन किया। उन्होंने नाजिर को अभिलेखों की डिजिटल सत्यापित प्रति लोगों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। ई.आर.आई.सी (डाक प्राप्ति-डिस्पैच) अनुभाग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की डाक में 24 घंटे से अधिक की देरी नहीं होनी चाहिए, साथ ही डाक को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित और वितरित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, नाजिर परमवीर सिंह असवाल सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।