जीवरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया : एस0 के0 राणा
देहरादून। 24.05.2019 को सूरत (गुजरात) में कोचिंग सेन्टर के अन्दर लगी भीषण आग में 20 बच्चों की मौत हो गई थी, वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक, के आदेशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून एस0 के0 राणा एवं प्रभारी/अग्निषमन अधिकारी देहरादून राय सिंह राणा, प्रभारी/अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई पवन कुमार षर्मा, अग्निषमन अधिकारी मसूरी बृजमोहन नौटियाल, के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिटों द्वारा देहरादून नगर/ग्रामीण क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक भवन/कोचिंग सेन्टर/औद्योगिक इकाई का अग्निषमन व्यवस्था के दृश्टिगत निरीक्षण कर अग्निषमन व्यवस्थाओं के अभाव में अविरल क्लासेज राजपुर रोड़, डोमिनो रेस्टोरेन्ट राजपुर रोड़, के0एफ0सी0 रेस्टोरेन्ट राजपुर रोड़, स्पोर्ट्स स्किल राजपुर रोड़, तक्षशिला एकेडमी प्रा0लि0 राजपुर रोड़, वी0सी0आई0सी0 इन्सटीट्यूट प्रेमनगर, फिजिक्स एकेडमी प्रेमनगर, किडजी स्कूल प्रेमनगर, एस0 एण्ड के0 प्रेमनगर, ई0एस0जैड0 एकेडमी प्रेमनगर, एलीजेन्ट एसेसरीज सेलाकुई, ए0 एण्ड एम0 सेलाकुई, सारा सी सेलाकुई, डकटेल रेस्टोरेन्ट मसूरी, आर्यना होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट मसूरी, दिव्या रेजीडेन्सी होम स्टे मसूरी, दिव्या पैलेस होम स्टे मसूरी, गुप्ता होम स्टे मसूरी, पिकनिक प्लस होम स्टे मसूरी, जनपद देहरादून के स्वामी/प्रबन्धकों को नोटिस दिया गया, तथा तत्काल अग्नि सुरक्षा एवं जीवरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निर्देषित किया गया।