दिगंबर जैन महासमिति अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की हर स्तर से सहायता कर रही : सचिन जैन
देहरादून। दिगंबर जैन महासमिति का उत्तर प्रदेश उत्तरांचल द्वारा उसके मुख्य सेवा संयोजक कार्यक्रम के श्री सचिन जैन जी ने आज बालावाला , हरा वाला स्थित क्षेत्रवासियों को सैनिटाइजर एवं डॉक्टर शैलेंद्र कोशिक के सहयोग से दवाई वितरित की गई जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके और वह इस कोरोना वैश्विक महामारी से बच सकें इस अवसर पर सचिन जैन जी ने उनको को रोना महामारी से बचने के अचूक उपाय भी बताएं। उन्होंने कहा दिगंबर जैन महासमिति अपने स्तर से जरूरतमंद लोगों की हर स्तर से सहायता कर रही है और भविष्य में भी जैन समाज के माध्यम से मिलजुल कर सहायता करेगी।श्री सचिन जैन जीने प्रार्थना की की ईश्वर जल्दी कोविड 19 को भगाए फिर से सुखी दिन आएं,फिर जल्दी सब साथ मिलें,सब अपना व परिवार का ध्यान रखे। यही आप सब का सबसे बड़ा सहयोग होगा जिससे हम इस जंग को जीत पाएंगे। उन्होंने कहा कि महासमिति की राजनीतिक चेतना प्रकोष्ठ संयोजक श्री मति मधु जैन इस कार्य में लगातार सहयोग कर रही हैंइस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने और क्षेत्र वासियों ने आश्वासन दिया कि हम इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और सभी सहयोगी उपाय पूर्णतया सहयोग करेंगे और लोक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुए इस जंग को जीतने में अपना सहयोग करेंगे ओर अगल बगल का ध्यान रखकर उनसे भी कराएंगे।