डीजी शिक्षा ने छात्रों के साथ भोजन कर किया पीएम पोषण योजना का अनुश्रवण

देहरादून, । महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया गया। इस मौके पर रा0उ0प्रा0वि0 रायपुर में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा पी0एम0 पोषण का अनुश्रवण किया गया एवं छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया गया। पी0एम0 पोषण के अन्तर्गत भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक थी एवं भोजन मानकानुसार तैयार किया गया था। इस विद्यालय में 39 नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा विद्यालय में छात्र नामांकन संख्या में वृद्धि करने हेतु प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा सोमवार को मनाये जा रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों को टेबलेट खिलाकर किया गया।
रा0प्रा0वि0 रायपुर में महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से वर्ष 2022-23 हेतु छात्र नामांकन की जानकारी ली गई। प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष में 36 छात्रों के नामांकन के सापेक्ष इस वर्ष 57 छात्रों का नामांकन विद्यालय में किया गया है। इस पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। पवितापाल प्रधानाध्यापिका एवं  मंजू रावत, सहायक अध्यापिका को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अधिक छात्र संख्या बढाने हेतु निर्देशित किया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा शीघ्र ही विद्यालय का नया भवन बनाने का आश्वासन भी दिया गया। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों से पी0एम0 पोषण की जानकारी प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *