दो हाथी दांत के साथ वन गुर्जर चढ़ा वन विभाग के हत्थे
रामनगर : वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने दो हाथी दांत के साथ एक वन गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग को सूचना मिली थी कि तराई क्षेत्र में जंगल में रहने वाला एक वन गुर्जर हाथी के दांत को बेचने के लिए काशीपुर जाएगा। इस दौरान डीएफओ की देखरेख में वन गुर्जर पर नजर रखी गई। शुक्रवार को वन विभाग ने इस वन गुर्जर को रास्ते मे ही दबोच लिया।
आरोपी के पास से वयस्क हाथी के दो दांत बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कासिम पुत्र गुलाम बताया, जो आमपोखरा रेंज का निवासी है। उसने यह भी बताया कि वह हाथी दांत बेचने ले जा रहा था। वहीं डीएफओ ने आरोपी को रामनगर रेंज के कार्यालय में लाकर पूछताछ की। डीएफओ ने बताया कि आरोपी ने हाथी मारा है या उसे किसी ने हाथी दांत दिया है इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
News Source: jagran.com