गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया
देहरादून/हरिद्वार। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर धर्मनगरी में गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी समेत गंगा के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। स्नान के पश्चात देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए। भारी भीड़ के कारण हाईवे समेत शहर के भीतरी रास्तों पर जाम लगा रहा। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कार्तिक पूर्णिमा का स्नान तड़के करीब तीन बजे से ही शुरू हो गया था। इसके बाद स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। दिन चढ़ने के साथ गंगा के घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ भी बढ़ती गई।