पूर्व सीएम हरीश रावत की मांग,कहा-अफगानिस्तान में फंसे भारतीयाें को वापस लाए सरकार
देहरादून । पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति बहुत चिंताजनक है। हमारे जो लोग वहां गए हैं, उनका जीवन संकट में है। कुछ हमारे हिंदू भाई जो अफगानिस्तान में ही रह रहे थे, आज उनका परिवार भी संकट में है। कहा कि ये बड़ा अजीब लगता है कि तालिबान कंधार पहुंच गए और हम यह अंदाजा ही लगाते रह गए कि उनको आने में 30 से 40 दिन लगेंगे। तालिबान ने काबूल को घेर लिया है। वहां के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भाग गए हैं। भारत अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित नहीं निकाल पाया है। केंद्र सरकार की ये बड़ी जिम्मेदारी है कि वहां फंसे हुए हमारे नागरिकों, हिंदू भाईयों को वापस सुरक्षित भारत लाएं।