वर्षों से दुर्गम में तैनात शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग

उत्तरकाशी, । उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कई वर्षों से दुर्गम में तैनात शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह महर ने कहा कि विकासखंड भटवाड़ी में उप शिक्षाधिकारी का पद रिक्त होने के कारण शिक्षकों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए उप शिक्षाधिकारी का कार्यभार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी या जीआईसी भटवाड़ी के प्रधानाचार्य को सौंपने, प्रबंधन समिति के खातों में प्राप्त धनराशि का ब्यौरा मदवार विद्यालयों को उपलब्ध कराने, 25-30 वर्षों से दुर्गम स्थलों में सेवारत शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने, राउमावि के प्रधानाध्यापक पदों पर पदोनति जारी करने, उच्चीकृत जूहा परिसर को अलग संचालित करने, एक ही ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों का कोटीकरण समान श्रेणी में करने, एक ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को समान वेतनमान पर समान मकान किराया भत्ता देने, नौगांव ब्लाक में वेतन आहरण कार्य अध्यापक से लेने की जगह उप शिक्षाधिकारी को इस कार्य को लिपिकीय संवर्गीय कर्मचारी से करवाने, डुंडा ब्लाक में लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारी की व्यवस्था करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल के तीन चार वर्षों से लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कराने, सामान्य भविष्य निधि की धनराशि गलत खातों में अंकन की जांच कराने, शिक्षकों के पोर्टल पर विषय अंकन विषयवार सूची जारी करने, व्यवस्था विद्यालय संचालन में कार्यरत शिक्षकों की सेवा अवधि का अंकन पोर्टल पर संबंधित कार्य क्षेत्र की श्रेणी के अनुसार कराने, विद्यालय स्तर पर कराये जा रहे ऑनलाइन कार्यों जैसे यू डाईस, विद्यालय पोर्टल, शालासिद्धि आदि को सीआरसी स्तर व उप शिक्षाधिकारी कार्यालय से कराने, सर्व शिक्षा अभियान के विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का वेतन एवं अन्य समस्त देयक निर्गत करने, चयन प्रोन्नत वेतनमान के एरियर समय पर भुगतान करने, राउप्रावि जोगत तल्ला व राउप्रावि बणगांव के निर्माणाधीन भवन के लिए अतिरिक्त धनराशि जारी करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में तेग सिंह भंडारी, पुलम सिंह भंडारी, मोहन लाल, राकेश कुमार, विजय बडोला, श्याम सिंह रजवार, घनश्याम पैन्यूली, महावीर बिघाना, भूपेंद्र सिंह, भागेंद्र सिंह नेगी, कुशाल सिंह राणा, सरोज नेगी, भरत सिंह मटूड़ा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *