योग डिप्लोमाधारियो को भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में नियुक्ति देने की मांग

अल्मोड़ा : योग प्रशिक्षित संगठन अल्मोड़ा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रोहित कार्की ने योग को हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में अनिवार्य विषय घोषित किये जाने पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।  पूर्व ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि योग को सभी स्कूलों में अनिवार्य विषय बनाने की बात २००५ से तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने की थी,तब से राज्य के सभी योग डिप्लोमाधारी स्कूलों में योग शिक्षकों के रूप में नियुक्ति की की आस लगा रहे थे काफ़ी लंबे समय से चली आ रही नियुक्तियों की मांग को धामी सरकार ने पूरा किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में शिक्षा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूर्व ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों में योग शिक्षा लागू होने से बचपन से ही बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आने के साथ साथ आचरण में सुधार भी होगा, जिससे विद्यार्थी का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यत्मिक रूप से विकसित भी होगा,योग शिक्षा की वर्तमान समय में पूरे समाज की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा अभी ११९ डिग्री कॉलेजों में योग प्रशिक्षक के पदों को सृजित कर उनमें डिग्री/डिप्लोमा धारकों को नियुक्ति दी रही हैं जबकि सरकार ने जब योग की शिक्षा को हाईस्कूल व इंटरमीडिट में लागू करने का निर्णय ले लिया तो उसमे योग डिप्लोमाधारियो को शिक्षकों के रूप में जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की,जिसकी मांग योग प्रशिक्षित संगठन अल्मोड़ा पूर्व से ही लंबे समय से ही करता आ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *