शासन स्तर पर कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति की एक बैठक निवर्तमान पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा समिति के मांगपत्र को अपनी संतुति के साथ सचिव शहरी विकास विभाग को भेजे गए पत्र को पढ़ा गया सदस्यो ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की के २० अप्रैल २०१८ को जिलाधिकारी के साथ बैठक के बाद से अभी तक ना तो जिला विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हो पाई ओर ना ही शासन स्तर से मांगो पर कोई कार्यवाही की गई है इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ७०त्नशुल्क में छूट दिए जाने की कोई भी राज्याग्या प्राप्त नही हुई है इससे जनता में शासन के प्रति अविश्वास ओर निराशा का वातावरण बन गया है,ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है,बैठक में निर्णय लिया गया कि,१-कल दि २४/५/१८ को बोर्ड की बैठक बुलाए जाने को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे शासन से भी त्वरित कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।२-दि २८/५/१८ को गाँधी पार्क चौघानपाटा में प्रातः ११ बजे से एक उपवास कार्यक्रम किया जाएगा तथा सरकार,शासन और प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में निवर्तमान पालिकाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जोशी,आनंद सिंह नागड़वाल,आनंद सिंह एरी,अख्तर हुसैन,केवल सती,परवेज़ सिद्क्की,मो.शब्बीर, वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित कार्की,पी सी तिवारी,लक्ष्मण सिन ऐठानी,प्रकाश पांडेय, अशोक पांडेय,राजीव कर्नाटक,दीपांशु पाण्डे,यूसुफ तिवारी,डॉ जे सी दुर्गापाल,रेखा घसमान,दी के अग्रवाल,तारा चंद्र साह, पुरन चंद्र तिवारी,मदन सिंह मटेला आदि लोग उपस्थित थे।