दिल्ली: राधा स्वामी में बने कोविड सेंटर का शाह-केजरीवाल ने किया निरीक्षण
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसे देखते हुए दिल्ली के राधास्वामी व्यास छतरपुर में 10,000 से ज्यादा बेड वाले कोविड केयर सेंटर को शुरू किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संयुक्त रूप से इस कोविड-19 सेंटर का दौरा किया.इस दौरे के ऐलान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर अस्पताल को लेकर हमला बोला था. संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए ट्वीट किया था कि सुना है दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ उद्घाटन करने आ रहे हैं. भाजपा कोरोना से लड़ रही है या फिर अरविंद केजरीवाल से?’आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच क्रेडिट वार इससे पहले शुरू हो, विवाद थमता नजर आ रहा है. दिल्ली के राधास्वामी व्यास छतरपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की टीम ने 10,000 से भी ज्यादा बिस्तरों वाले प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी संभाली है.।