दिल्ली पर चोटी गैंग का खौफ कायम, बड़ा सवाल, आखिर कैसे कट रहे हैं बाल
नई दिल्ली । सच अफवाह के कयासों के बीच राजस्थान से लेकर दिल्ली एनसीआर तक चोटी कटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्जनभर कॉल दिल्ली पुलिस के पास आए हैं। इन कॉल में तीन कॉल तो बृहस्पतिवार को तड़के मिलीं। उनमें दो कॉल्स कापसहेड़ा की हैं, एक नजफगढ़ से है। तीनों जगहों पर महिलाओं की चोटी कटने की जानकारी मिल रही है। हैरानी की बात है कि ये कॉल ग्रामीण इलाकों से ज्यादा आईं।
बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली पुलिस के वेस्ट, आउटर और रोहिणी डिस्ट्रिक्ट में चोटी कटने की एक दर्जन से अधिक पीसीआर कॉल आई हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर छानबीन में जुटे हैं।
अब रणहौला में बाथरूम में महिला की काटी चोटी
कांगनहेड़ी व पालम के बाद अब रणहौला थाना क्षेत्र में भी महिला की चोटी कटने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार रात की है। घर वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओमवती (45) पति व बच्चों के साथ तिलंगपुर कोटला इलाके में रहती है। रात में ओमवती जब बाथरूम गई।
बाथरूम में प्रवेश करने के करीब 30 सेकेंड बाद ही घर वालों को ओमवती की चीख सुनाई दी। जब घर वालों ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि वह फर्श पर पड़ी है और उसके बाल कटे हुए हैं। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस के अनुसार जब यह घटना हुई तब मकान पूरी तरह से बंद था। मकान के मुख्य दरवाजे के बंद होने के कारण किसी भी बाहरी आदमी के प्रवेश की संभावना नहीं है। ऐसे में यह मामला पेंचीदा बनता जा रहा है।
पुलिस ने कटे बाल को फोरेंसिक लैब भेजने का निर्णय लिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बाल कैसे कटे हैं। उधर, सेक्टर नौ स्थित थाने में बुधवार को उन चारों महिलाओं की काउंसलिंग कराई गई, जिनकी चोटियां कटी हैं।
सूत्रों के अनुसार काउंसलिंग के दौरान महिलाओं ने जिस प्रकार की बातें बताई हैं उससे यह मामला पेचीदा बनता जा रहा है। काउंसलिंग के दौरान महिलाओं ने कहा कि ये चोटियां किस प्रकार कटी इसका उन्हें कुछ भी पता नहीं है।
बस सिर में तेज दर्द के साथ पहले बेसुध होना और फिर एकाएक उन्हें पता चलता है कि उनकी चोटी काटी गई है। काउंसलिंग के दौरान मनोचिकित्सकों को काफी हद तक महिलाओं की बात पर भरोसा हुआ। ऐसे में अब पुलिस जांच की दिशा क्या होगी, यह पेचीदा प्रश्न बन चुका है।
वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तमाम तरह की छानबीन के बाद भी अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे या किसी खास कोण से छानबीन के नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।