सुनंदा पुष्कर मौत: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल लीला पैलेस पहुंचकर की जांच
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस शुक्रवार की सुबह होटल लीला के उस कमरे में पहुंची जहां सुनंदा की रहस्यमय हालात में मौत हुई थी। होटल का कमरा नंबर 345 साल 2014 से सील है। होटल प्रबंधन ने इसके खिलाफ दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर की है।
मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने दिल्ली पुलिस से पूछा था कि आखिर कब तक होटल लीला के उस कमरे में सील रखा जाएगा, जहां सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हुई थी।
Sunanda Pushkar death case: Delhi Police leaves from Hotel Leela Palace after investigation. #Delhi pic.twitter.com/ZWEw5iS1D0
— ANI (@ANI) September 1, 2017
सीबीआइ जांच की इस कड़ी में सीएफएसएल टीम और सुनंदा का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के डॉक्टर लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 पहुंची थी और वहां से उन्होंने तकिया, चादर व कारपेट के सैंपल लेने के अलावा एक टूटा गिलास बरामद किया था।
Sunanda Pushkar death case: Delhi Police reached Hotel Leela Palace in #Delhi
— ANI (@ANI) September 1, 2017
गौरतलब है कि शशि थरूर की तीसरी पत्नी सुनंदा पुष्कर (52) 17 जनवरी, 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई थीं। उनकी मौत के दौरान शशि थरूर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थे। पिछले तकरीबन तीन साल से मर्डर मिस्ट्री बने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला फिर चर्चा में है।