मुश्किल में DUSU अध्यक्ष रॉकी तुसीद, ABVP की याचिका पर HC ने भेजा नोटिस
नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले एनएसयूआइ के छात्रनेता रॉकी तुसीद द्वारा आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने को लेकर लगाई गई याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है।
न्यायमूर्ति इंद्रमीत कौर की पीठ ने डूसू अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले एबीवीपी के छात्रनेता रजत चौधरी की इस याचिका पर रॉकी और दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई अब 15 नवंबर को होगी।
आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
याची रजत चौधरी ने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले छात्र का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। वर्ष 2014 में रॉकी तुसीद के खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में हत्या का प्रयास, जबरन घर में घुसना, मारपीट करना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में रॉकी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस आरोपपत्र भी दाखिल कर चुकी है।
रॉकी ने हाई कोर्ट को गुमराह किया
रॉकी की तरफ से जानबूझकर इतने गंभीर अपराध की जानकारी डूसू चुनाव लड़ने से पूर्व छिपाई गई। याची ने कहा कि 8 और 12 सितंबर के अंतरिम आदेश में भी रॉकी ने हाई कोर्ट को गुमराह किया। हाई कोर्ट को बताया था कि उसके खिलाफ कोई मामला लंबित नहीं है, जिसके आधार पर हाई कोर्ट ने उसे डूसू अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की अनुमति देने का अंतरिम आदेश पारित कर दिया था।