AAP के 10 विधायकों की बढ़ सकती है मुश्किल
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में पर्चे फेंकने और नारेबाजी करने के मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे जगदीप राणा और राजन कुमार ने हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों पर उनके साथ विधानसभा परिसर में मारपीट करने का आरोप लगाया है।
हलफनामा में विधायक अमानतुल्ला खान, जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती, मोहंिदूर गोयल, राजेश गुप्ता, रितुराज, संजीव झा, नितिन त्यागी, प्रकाश झारवाल व प्रवीण कुमार देशमुख पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।
17 जुलाई को न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और नज्मी वजीरी की खंडपीठ को दोनों युवकों ने बताया था कि उनके साथ विधायकों ने मारपीट की थी। इसपर उन्हें विधायकों के नाम बताने के निर्देश दिए गए थे। युवकों का हलफनामा प्राप्त होने के बाद हाई कोर्ट बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगा।
पेश मामले में पर्चे फेंकने और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नारेबाजी करने पर विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इसे विधानसभा की अवमानना मानते हुए दोनों युवकों को एक माह कारावास की सजा सुनाई थी। इस आदेश को दोनों युवकों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। जिसपर सुनवाई चल रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे जगदीप राणा और राजन कुमार ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी की थी और पेपर फेंका था। दोनों AAP के कार्यकर्ता हैं।