‘दिल्ली सरकार की विकास में नहीं है रुचि, लगाए जा रहे हैं अड़ंगे’
नई दिल्ली । दिल्ली के विकास में प्रदेश की सरकार रुचि नहीं ले रही है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व उपमहापौर कुलदीप सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अनियमित कॉलोनियों को उसके हाल पर छोड़ दिया है। न तो सरकार खुद कार्य कर रही है और न ही दूसरों को करने दे रही है।
कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आलम यह है कि प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यों में भी प्रदेश सरकार अड़ंगा लगा देती है। जनप्रसाधन केंद्रों का निर्माण करने के दौरान कई तरह के अड़ंगे लगाए जा रहे हैं।
कथनी और करनी में आसमान और जमीन का फर्क
सोलंकी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को यह समझना चाहिए कि यदि कोई कार्य किया जाता है तो उसका लाभ सभी को मिलेगा। अफसोस की बात है कि सरकार की कथनी और करनी में आसमान और जमीन का फर्क है। अब जनता सरकार की हकीकत को समझ चुकी है। जनता का अब सरकार से मोह भंग हो चुका है।
जनता के सामने आएगा सरकार विरोधी चेहरा
पूर्व उपमहापौर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश की सरकार के विकास विरोधी चेहरे को जनता के सामने लेकर आएंगे। दूसरी तरफ केंद्र सरकार की सफलताओं व जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता अपने स्तर पर लोगों को उन योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं जो केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं। कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
News Source: jagran.com