विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए केजरीवाल, कपिल ने फिर कहा ‘घुंघरू सेठ’
नई दिल्ली । तीन दिन तक चलने वाले दिल्ली विधानसभा सत्र में सीलिंग जैसे अहम मुद्दों पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने चर्चा की। इसको लेकर विपक्ष से नोकझोंक तक हुई, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए।
दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को सही मायने में दिल्ली के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। विधानसभा से चंद मीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री आवास होने के बावजूद मुख्यमंत्री पूरे सत्र से नदारद रहे। सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करने के लिए सत्र बुलाने से दिल्लीवालों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
कपिल ने उठाए सवाल
भाजपा के अलावा ‘आप’ नेता कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कपिल ने ट्वीट कर कहा कि ‘पूरे विधानसभा सत्र में एक दिन भी सदन में नहीं आया घुँघरू सेठ’। बुधवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश का विरोध करते हुए कपिल मिश्रा बुधवार को मुह पर पट्टी बाध कर विधानसभा पहुंचे।
अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम करने के लिए बैठक
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ और उससे उत्पन्न अव्यवस्था आज भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है। इसे दूर करने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में बैठक बुलाई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मॉडर्न हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंन्फॉर्मेशन सिस्टम तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि इसे मोहल्ला क्लीनिक से लेकर बड़े अस्पतालों में लागू कर मरीजों को होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके।