शिष्टमण्डल ने पंत से मुलाकात की
देहरादून,। वित्त मंत्री प्रकाश पन्त के शासकीय आवास पर नई टिहरी नागरिक मंच के एक शिष्टमण्डल ने मुलाकात की। शिष्टमण्डल ने बांध प्रभावित क्षेत्र एवं नई टिहरी की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण हेतु एक विस्तृत मांग पत्र मा0 मंत्री जी को सौंपा। जिसमें नई टिहरी में मूलतः पेयजल की समस्या के निराकरण करने का आग्रह किया गया। नागरिक मंच ने मंत्री को यह भी अवगत कराया कि हनुमन्त राव कमेटी की संस्तुति, पुर्नवास नीति 1998 एवं मानव अधिकार आयोग के निर्णय दिनांक 15.11.2016 के अनुसार बांध प्रभावित क्षेत्र को निःशुल्क पेयजल एवं रहि-घूत्तू-नई टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना बनाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था का अनुरोध किया गया। रहि-घूत्तू-नई टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना के निर्माण से बांध प्रभावित क्षेत्र के लोग लाभाविन्त होंगे एवं पेयजल की किल्लत दूर होगी। मंत्री ने नागरिक मंच की मांगो का गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए सचिव पेयजल को समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही रहि-घूत्तू-नई टिहरी ग्रेविटी पेयजल योजना का शीघ्र ही आगणन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मा0 मंत्री जी ने नागरिक मंच को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का उचित निस्तारण किया जायेगा। शिष्टमण्डल में नागरिक मंच नई टिहरी (रजि0) के अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल, मंत्री चण्डी प्रसाद डबराल, संरक्षक भरत सिंह भण्डारी, उपाध्यक्ष कमल सिंह महर व नागरिक मंच के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।