आइआइटी रुड़की में दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन 1013 छात्रों को दी गई डिग्री
रुड़की : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में रविवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन पीजी और पीएचडी के कुल 1013 छात्रों को डिग्री दी गईं।
आइआइटी रुड़की में आयोजित दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) के अध्यक्ष एवं आइआइटी दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षण संस्थान छात्रों को केवल पढ़ाने का ही कार्य नहीं करता है, बल्कि उसकी बुद्धिमता के विकास में भी मदद करता है। कहा की आइआइटी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि हम केवल भीड़ का अनुसरण ना करें, बल्कि सिद्धांतों की रक्षा करें, जो मानव को विशिष्ट बनाती हैं।
कहा कि हमारे देश में प्रौद्योगिकी का विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। इसीलिए इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती है। संस्थान में दीक्षांत समारोह के दूसरे दिन पीजी और पीएचडी के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। कुल 1013 छात्रों को डिग्री दी गई। इसी के साथ संस्थान में दो दिवसीय दीक्षांत समारोह का समापन हो गया।