रक्षा मंत्री ने किया उत्तराखंड के आठ पुलों का वर्चुअल उद्घाटन
देहरादून । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 07 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा उत्तराखंड में बनाए गए 08 पुलों का वर्चुअल उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 08, हिमाचल प्रदेश में 02, जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 08, पंजाब में 04 और सिक्किम में 04 पुलों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक साथ इतने पुलों का उद्घाटन और सुरंग की आधारशिला रखना बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और विकास का नया युग प्रारंभ होगा।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में 44 पुलों के निर्माण के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। रावत ने बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियरों और सभी कार्मिकों को बधाई दी। कहा कि इन सभी पुलों का सामरिक दृष्टि से तो महत्व है ही, स्थानीय लोगों को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा। उत्तराखंड में बनाए गए पुलों से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधा होगी। इसका क्षेत्र की आर्थिकी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।