Covid-19: पुरोला विधायक राजकुमार में कोरोना वायरस की पुष्टि, अस्पताल में किए गए भर्ती

देहरादून ।  पुरोला विधायक राजकुमार में कोरोना की पुष्टि हुई है। तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने उनकी जांच की। उनमें कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद विधायक को कोरोना संदिग्धों के लिए बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती करा दिया गया और उनका सैंपल जांच के लिये भेजा गया। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की पुष्टि की है।गौरतलब है कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 279 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 6866 हो गई है। बुधवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई। जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा 72 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को यूएस नगर में 81,हरिद्वार में 74, देहरादून में 50, पिथौरागढ़ में 26, नैनीताल में 20, चम्पावत में एक और अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में पांच, टिहरी में एक, पौड़ी में तीन नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 24 दिन, संक्रमण दर पौने पांच प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 55 प्रतिशत के करीब है। देहरादून जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1530 हो गई है। संक्रमण रोकने के लिए राज्य भर में 328 कंटेनमेंट जोन बनबाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *