Covid-19:उत्तराखंड में आज फिर मिले कोरोना के 355 नए मरीज, 11 मरीज बने काल का ग्रास

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 355 नए मरीज मिले जबकि 11 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 72997 जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 1196 हो गया है। विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान करने में जुट गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में छह, चमोली में 24, चम्पावत में छह, देहरादून में 128, हरिद्वार में 28, नैनीताल में 24, पौड़ी में 39, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में नौ, यूएस नगर में 18 जबकि उत्तरकाशी के पांच मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।कैलाश अस्पताल में भर्ती एक, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, एम्स में भर्ती एक और हिमालयन अस्पताल में भर्ती दो, एसएमआईएच में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों से 317 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66464 हो गई है। जबकि 4682 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्यभर से कुल 13470 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 10 हजार की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5.66 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत के करीब चल रही है।

दून में मिले 36 प्रतिशत मरीज 
पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में मिल कुल मरीजों का 36 प्रतिशत मरीज केवल देहरादून जिले में मिले हैं। राजधानी में बड़ी संख्या में मिल रहे मरीज सरकार व स्वास्थ्य विभाग के चिंता का विषय बन रहा है। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले 3335 मरीजों में 1214 मरीज अकेले देहरादून जिले में मिले हैं। दूसरा नम्बर हरिद्वार जिले का है। हरिद्वार में पूरे सप्ताह के दौरान कुल 352 जबकि नैनीताल जिले में कुल 350 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *